
लखनऊ। भारतीय आदर्श योग संस्थान का तृतीय स्थापना दिवस समारोह लखनऊ स्थित संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद पांडेय उपस्थित रहे। श्री गुप्ता ने संस्थान के सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान द्वारा योग क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन में संतुलन लाता है और यह भारत के ऋषि-मुनियों द्वारा मानवता को दिया गया एक अमूल्य उपहार है। इस अवसर पर योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले 11 चिकित्सकों को “महर्षि पतंजलि सम्मान” से सम्मानित किया गया, साथ ही नियमित रूप से योग करने वाले साधकों एवं साधिकाओं को भी यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में भजन सम्राट किशोर चतुर्वेदी और ग़ज़ल गायिका श्रीमती स्वाति रिज़वी की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी भावविभोर बना दिया। संस्थान की विभिन्न शाखाओं—जनेश्वर मिश्र शाखा, कस्तूरबा पार्क शाखा, कैंट शाखा एवं खुर्दही शाखा—से आए योग साधकों ने प्रभावशाली योग प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर श्री संजय गुप्ता ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है और योग के माध्यम से ही शरीर व मन को स्वस्थ रखा जा सकता है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा ने भी योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नियमित योग अभ्यास से वात, कफ और पित्त का संतुलन बना रहता है, जिससे अनेक असाध्य रोगों से भी मुक्ति संभव है। उन्होंने सभी नागरिकों से नियमित योग अपनाने की अपील की। भारतीय आदर्श योग संस्थान का तृतीय स्थापना दिवस समारोह


कार्यक्रम में भजन सम्राट किशोर चतुर्वेदी और ग़ज़ल मल्लिका श्रीमती स्वाति रिज़वी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। संस्थान की विभिन्न शाखाओं—जनेश्वर मिश्र शाखा, कस्तूरबा पार्क शाखा, कैंट शाखा एवं खुर्दही शाखा—से आए योग साधकों द्वारा योग प्रदर्शन भी किया गया, जो दर्शनीय रहा। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से वात, कफ और पित्त संतुलित रहते हैं, जिससे असाध्य रोगों से भी मुक्ति संभव है। इस अवसर पर संस्थान के सचिव राजकुमार “राज” ने कहा कि यदि बाल्यकाल से ही बच्चों को योग की शिक्षा संस्कार के रूप में दी जाए, तो आने वाले 20 वर्षों में भारत एक सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ राष्ट्र बन सकता है। समारोह का संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा “हरिहर” और संस्थान के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। समारोह को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडल अध्यक्ष आनंद पांडेय, संस्थान के संरक्षक कर्नल अभय सिंह तथा प्रवक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया। प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि यदि समय रहते योग को जीवनशैली में शामिल किया जाए, तो स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित की जा सकती है तथा बड़े से बड़े रोगों को भी नियंत्रित किया जा सकता है।

“महर्षि पतंजलि सम्मान” से सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से
1.डॉ अमरजीत सिंह यादव विभागाध्यक्ष ,योग विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय
- डॉ. एल के राय ,सचिव, अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन
- डॉ. एस.एल यादव, वरिष्ठ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक
- डा. अरुण कुमार बारी, सीएमडी प्राकृतिक चिकित्सा
- डॉ. शिखा गुप्ता ,प्राकृतिक चिकित्सक
- डॉ. सुदीप कुमार द्वारा प्राकृतिक चिकित्सक
- डॉ. विनोद यादव ,योग चिकित्सक
- डॉ. राजेश सिंह ,सचिव आई एन आई
- डॉ. नंदलाल जिज्ञासु , वैदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा
- डॉ. राकेश प्रताप सिंह फिटनेस कोच
- डॉ. संजय कुमार सिंह सहायक निदेशक क्षेत्रीय आयुर्वेद संस्थान इंदिरा नगरमुख्य रूप से शामिल थे

योग भारत की प्राचीनतम और विश्वविख्यात जीवनशैली है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करती है। यह शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने की एक वैज्ञानिक विधा है, जिसे हजारों वर्षों से ऋषि-मुनियों द्वारा अपनाया और प्रचारित किया गया है। योग के नियमित अभ्यास से न केवल शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बल्कि तनाव, चिंता, अनिद्रा जैसी समस्याएं भी नियंत्रित होती हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग अपनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है, क्योंकि यह व्यक्ति को शांति, संयम और संतुलन की ओर ले जाता है। योगासनों, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से व्यक्ति अपने भीतर ऊर्जा, एकाग्रता और सकारात्मकता का संचार कर सकता है। सही अर्थों में, योग स्वस्थ और संतुलित जीवन की कुंजी है।

मंच पर योग का प्रदर्शन करने वाली खुर्दही की टीम में मुख्य रूप से इसरार खान ,राकेश साहू, विकास साहू ,दीपक साहू शामिल थेजनेश्वर मिश्रा टीम में शोभना द्विवेदी, रीता पांडेय , मधु पांडेय ,कुसुम ,कुमारी वीना यादव ,बबिता शर्मा शामिल थींतथा कस्तूरबा कैंट की टीम में रेनू बाला सिंह , कर्नल अभय सिंह,गीता थापा, कुमारी सिमरन आहूजा ,शशि मणि त्रिपाठी शिव कुमार शामिल थेतथा समारोह में संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी गौरव जाजु,आनंद पाण्डेय, संजय कुमार वैश्य, राजेन्द्र कुमार गुप्ता,गोपाल कृष्ण गुप्ता, राधेश्याम चौरसिया,चंद्रशेखर ,कृष्ण कुमार गुप्ता, दिवाकर द्विवेदी,सत्य स्वरूप वर्मा,अनिल शर्मा ,इसरार खान, राकेश साहू ,शिव कुमार ,शशि मणि त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में योगाभ्यासियों ने हिस्सा लिया।