Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home अपराध नवविवाहिता की हत्या कर शव हाईवे पर फेंका

नवविवाहिता की हत्या कर शव हाईवे पर फेंका

233

नवविवाहिता की हत्या कर शव हाईवे पर फेंक दिया दुर्घटना का रूप। पटरंगा थाना क्षेत्र के रमई का इंदारा गांव की है निवासिनी महिला। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे के अशरफ पुर गंगरेला मोड़ पर मिला महिला का क्षत-विक्षत शव। mविवाहिता के मायके वालों ने हत्या कर शव हाईवे पर फेंके जाने का लगाया आरोप,दिया तहरीर।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफ पुर गंगरेला गांव के मोड़ के पास ग्रामीणों द्वारा क्षति विछत शव एक महिला का देखा गया।जिसकी जानकारी लोगों ने पटरंगा पुलिस को दी जो मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि महिला इसी थाना क्षेत्र के रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ की निवासिनी है।जिसकी रात में हत्या करके शव को हाईवे पर फेंक कर दुर्घटना का रोक दिया गया है।विवाहिता के मायके वालों ने हत्या कर शव को हाईवे पर फेंके जाने का आरोप लगाते हुए पटरंगा थाने में तहरीर दिया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।


बता दें कि सोमवार की सुबह पटरंगा थाना क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर अशरफ पुर गंगरेला मोड़ के पास सुबह ग्रामीणों ने एक छत छत नग्न अवस्था में पड़ी महिला का शव देखा।यह घटना फौरन ही क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।सूचना ग्रामीणों द्वारा पटरंगा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराना शुरू कर दिया तो महिला की पहचान गुड़िया देवी उम्र 23 वर्ष पति देसी राज रावत निवासी रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा के रूप में हुई।इस घटना की जानकारी विवाहिता के मायके वालों को हुई तो उन्होंने घर पर जाकर देखा।उनके मुताबिक महिला के दरवाजे खून काफी पड़ा हुआ था और चूड़िया भी टूटी पड़ी हुई थी और हाईवे तक के बीच में भी दो तीन जगह व हाईवे के किनारे खून पड़ा हुआ था।ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसको घसीट कर लाया गया है।

मायके वालों का आरोप है कि पहले विवाहिता की घर पर ही किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई है उसके बाद शव को लाकर हाईवे पर छोड़ दिया गया है और इसे एक दुर्घटना का रूप दे दिया गया है।जिससे किसी को संदेह न हो कि महिला की हत्या की गई है।विवाहिता के पति देसी राज ने बताया कि मुझे काफी ज्यादा शराब का नशा हो गया था जिसका मुझे रात में 3:00 बजे होश आया तो मैंने देखा कि मेरी औरत घर पर नहीं है और मैं इधर-उधर खोजना शुरू किया तो लगभग 4:30 बजे हाईवे पर क्षति विक्षति अवस्था में पड़ी देख मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।मेरी औरत आत्महत्या नहीं कर सकती थी हम दोनों अभी रविवार की शाम को ही अपने ससुराल से घर आए थे और रात में ही यह घटना हो गई।इस बाबत पटरंगा थाना थानाध्यक्ष शिव बालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मायके वालों ने संदेह की स्थिति में मौत होने की बात कही है और तहरीर भी दी है।फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या की गई है कि उसकी दुर्घटना से मौत हुई है फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है। इस मौके पर प्रशासन में उपनिरीक्षक कमलेश कुमार सरोज,एसआई अरुण कुमार सिंह,रामाशीष यादव,रामाश्रय यादव,अंगद यादव आदि मौजूद रहे।