Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 06 गुण्डों को किया जिला बदर

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 06 गुण्डों को किया जिला बदर

239

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रांं में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे 06 व्यक्तियों को अपर जिला मजिस्ट्रेट त्रिभुवन विश्वकर्मा ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। उन्होने थाना लालगंज ग्राम बख्तावर का पुरवा खण्डवा के धनी सरोज सुत कल्लू सरोज व राजू सरोज सुत देवता सरोज, ग्राम खण्डवा के अनुज तिवारी सुत रामचन्द्र तिवारी व हिमांशू तिवारी सुत रमेश चन्द्र तिवारी, थाना मानधाता ग्राम रामनगर के राजकुमार सुत ननकूराम तथा थाना मानिकपुर ग्राम देहगरी जमालपुर के पंचम यादव सुत घेराऊ यादव को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये जिला बदर किया है।