Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home अपराध अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

198

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संदिग्ध व्यक्ति एंव वाहनों की चैकिंग के दौरान रुदौली ओवर ब्रिज के नीचे पुलिया के पास एक व्यक्ति को 870 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्धिवेदी,का0 ताहिर खान,अक्षय कुमार व सूर्यभान के साथ शुक्रवार को सन्दिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक दृवेश द्धिवेदी ने अपनी पुलिस टीम के साथ रुदौली भेलसर रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे पुलिया के पास से संदिग्ध लग रहे व्यक्ति वीरेंद्र कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी खंडासा को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास 870 ग्रा0अवैध गांजा बरामद किया गया।चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।