Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home राजनीति संजय सिंह की रिहाई तक AAP कार्यकर्त्ता करेंगे उपवास

संजय सिंह की रिहाई तक AAP कार्यकर्त्ता करेंगे उपवास

213
संजय सिंह की रिहाई तक AAP कार्यकर्त्ता करेंगे उपवास
संजय सिंह की रिहाई तक AAP कार्यकर्त्ता करेंगे उपवास

संजय सिंह की रिहाई तक AAP कार्यकर्त्ता करेंगे उपवास,उपवास का आज पांचवा दिन। जाँच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरूद्ध जनता को जागरूक करेगा शिक्षक प्रकोष्ठ-अजय गुप्ता, प्रदेश महासचिव

लखनऊ। अनशन सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीलेंद्र राठौर ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जे पी जैसे आंदोलन की पुनरावृत्ति होगी जिसकी आधारशिला मोदी सरकार ने सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के द्वारा रख दी है । भुखमरी बेरोजगारी महंगाई कुशासन से त्रस्त जनता सड़क पर उतर कर इस लोकतंत्र और संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ कर फेक देगी।


इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अजय गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने, जन आकांक्षाओं को पूरी करने वाली आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने व गरीब,मजदूर, महिलाओं, छात्रों, किसानों, शिक्षकों, कर्मचारियों में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनावों में क्षति को रोकने के लिए आप के नेताओं की गिरफ्तारी के द्वारा आप के बढ़ते कदमों को रोकने का नाकाम प्रयास कर रही है।

प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि आप के ईमानदार, जनप्रिय नेताओं मनीष सिसोदिया, संजय सिंह व सतेंद्र जैन की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ जनता को जागरूक किया जाएगा। अनशन को प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव, विनय शर्मा, प्रोफेसर दिग्विजय सिंहअध्यक्ष अवध प्रान्त काज़ी इमरान लतीफ, प्रदेश सचिव भास्कर भूषण मिश्र, श्रीमती अंजू भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश यादव, राजीव पांडेय , अनिल जैन, राम अभिलाष पासी, मुकेश अरोड़ा,अफरोज आलम, डॉ अनूप सिंह, कृपा निधान, आलोक सिंह, डॉ उधम सिंह, श्रीमती बबिता मौर्य, सी के प्रसाद, साकेत श्रीवास्तव, विनोद पाल, मुनीन्द्र वर्मा, शोभित टंडन, अभिजीत कुमार वर्मा, अनूप कुमार सिंह, विपिन मौर्य। संजय सिंह की रिहाई तक AAP कार्यकर्त्ता करेंगे उपवास