Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी की रैली और सभाएं स्थगित

आम आदमी पार्टी की रैली और सभाएं स्थगित

172

8 जनवरी को बनारस में होने वाली केजरीवाल गारंटी जनसभा होगी वर्चुल, आप सांसद संजय सिंह करेंगे संबोधित ।बनारस,साहिबाबाद गाजियाबाद,जेवर नोएडा की जनसभा  स्थगित।प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए निकट भविष्य में होने वाली जनसभाएं एवं चुनावी रैलियों को स्थगित किया।

लखनऊ। बनारस में 8 जनवरी, 9 जनवरी साहिबाबाद गाजियाबाद, 10 जनवरी को जीवन नोएडा प्रस्तावित आम आदमी पार्टी की केजरीवाल गारंटी जनसभा स्थगित कर दी गई है।  इन जनसभा में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह सहित दूसरे कई नेताओं को शामिल होना था। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रस्तावित बड़ी रैलियों एवं जनसभाओं को महामारी को देखते हुए टाल दिया है। फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक पार्टी की ओर से कोई बड़ी रैली या जनसभा आयोजित नहीं की जाएगी लेकिन पार्टी वर्चुल जनसभाएं करेगी इसीक्रम में 8 जनवरी को बनारस में केजरीवाल गारंटी जनसभा होगी जिसे प्रदेश प्रभारी संजय सिंह संबोधित करेंगे । पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम पर जोर देंगे। सभाजीत सिंह ने प्रदेशवासियों से कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पर्याप्त सजगता एवं सतर्कता बरतने की अपील की है।