
सिन्धी समुदाय का 40 दिवसीय चालीहा पर्व शुरू। पर्व में जय झूलेलाल कह कर बात करेगा सिन्धी समाज। सिंधी समाज के लोगों ने गले लगाकर एक दूसरे को दी बधाई। सिन्धी समुदाय का 40 दिवसीय चालीहा पर्व शुरू
राकेश यादव
लखनऊ। भगवान झूलेलाल का 40 दिनों तक चलने वाला चालीहा पर्व मंगलवार को शुरू हो गया। चालीहा पर्व के पहले दिन सिंधी समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर एक बधाईयां व शुभ कामनाएं दी। सिंधी समय मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी ने बताया कि पर्व के पहले दिन सिंधी कालोनियों में सिन्धी मंदिरों में सिंधी गुरुद्वारों में जोश के साथ भगवान झूलेलाल का कीर्तन भजन पूजा अर्चना की गई। पूजा के दौरान सिंधी घरों में जयकारे गूंजते रहे। उन्होंने बताया पर्व में सिंधी समाज हर रोज़ संध्या को अपने ईस्ट देव भगवान झूलेलाल जी की पुजा अर्चना कीर्तन भजन कर जयकारा लगाएगा।
मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी वा श्याम कृषनानी बताते है कि लखनऊ में बड़ी संख्या में सिंधी समुदाय के परिवारों ने व्रत रखते हुए 40 दिनो तक शुद्ध शाकाहारी भोजन ही ग्रहण करने का संकल्प भी लिया। इसके साथ ईस्ट देव की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश तरक्की करे वा सुख शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। इस मौके पर सिन्धी समाज के प्रमुख समाज सेवी मोहन दास लाधनी, पटेल दास हिरवानी, नानक चंद लखमानी, मुरली धर आहूजा, श्याम कृषनानी, किशनचंद बंबानी, राम बलानी विक्की दरयानी सहित सभी ने लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के सिंधी समुदाय को चालीहा पर्व की बधाईयां दी। सिन्धी समुदाय का 40 दिवसीय चालीहा पर्व शुरू