Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सरोजिनी नायडू भूमिगत पार्किंग स्टैंड में परेशानी झेल रहे कार पार्किंग वाले

सरोजिनी नायडू भूमिगत पार्किंग स्टैंड में परेशानी झेल रहे कार पार्किंग वाले

204

लखनऊ, सरोजिनी नायडू भूमिगत पार्किंग स्टैंड,(हज़रतगंज मल्टीलेवल पार्किंग) में परेशानी झेल रहे कार पार्किंग वाले।एलडीए चला रहा है सरोजिनीनायडू भूमिगत पार्किंग,1200 रुपये के मासिक किराये पर खड़ी होती है गाड़ियां,ठेकेदार के चक्कर मे फसे गाड़ी खड़ी करने वाले,मासिक शुल्क जमा करने के बाद महसूस कर रहे ठगे हुए,बीते दिन अवैध गाड़ियां खड़े होने के चलते ठेकेदार पर दर्ज हुई एफआईआर।

संयुक्त सचिव ऋतु सुहास द्वारा निरीक्षण के बाद हुई कार्यवाही,एफआईआर दर्ज के चलते वहां खड़ी वैध गाड़ियां भी आ गयी है दिक्कत में,1200 रुपये महीने के पास (टोकन) होने के बाद भी नही निकालने दिया जा रहा है दूसरी गाड़ियां,गाड़ियों को संदिग्ध बताकर बहुत सी गाड़ियां नही दी जा रही हैं निकलने,ज़रूरतमंद लोग गाड़ी निकालने के लिये परेशान,गाड़ी के कागज़ लेकर कुछ लोग एलडीए ऑफिस में मौजूद,कुछ लगा रहे हैं आफिस के चक्कर।