Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति अभियान में कार्यरत योद्धाओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

मिशन शक्ति अभियान में कार्यरत योद्धाओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

315

प्रतापगढ़, महिलाओं तथा बालिकाओ की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का समापन आज कैम्प कार्यालय में किया गया। मिशन शक्ति अभियान समापन के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 रूपेश कुमार ने इस अभियान में कार्यरत योद्धाओ को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की मिशन का उद्देश्य महिलाओ तथा बालिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु बालिकाओ को स्वावलंबी बनाना,उन्हें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति करानाए जन जागरूकता पैदा करनाए आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओ तथा बच्चो को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसाध्अपराध करने वालो की पहचान उजागर करना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अशिवनी कुमार पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी ;विध्रा0द्धशत्रोहन वैश्य सहित अन्य अधिकारी व मिशन शक्ति अभियान में कार्यरत योद्धा उपस्थित रहे।