Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home राष्ट्रीय आरबीआई गवर्नर कोरोना पॉजिटिव

आरबीआई गवर्नर कोरोना पॉजिटिव

305

मिले कोरोना पॉजिटिव, बोले- ‘आइसोलेशन में रहते हुए करूंगा काम’। 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा है कि वह आइसोलेशन में रहकर काम करते रहेंगे। डॉक्टरी जांच के बाद ये बात सामने आ रही है कि अभी उनके शरीर में बाहर से कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है।

कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अभी उनकी हालात बिल्कुल ठीक है। पिछले कुछ दिनों में वह जिन-जिन लोगों के संपर्क में आए होंगे, वह लोग भी अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे, ताकि कोरोना के खतरे से निपटने के उपाय किए जा सकें। शक्तिकांत दास ने अपने ट्वीट में लिखा, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक महसूस कर रहा हैं।

गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। एसिम्टोमैटिक हूं. बहुत ठीक-ठाक महसूस कर रहा हूं। हाल के दिनों में संपर्क में आए लोगों को सचेत कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर काम जारी रखूंगा।आरबीआई में काम सामान्य तरीके से चलता रहेगा।”

हाल के दिनों में संपर्क में आने वाले लोग सावधान रहें। मैं आइसोलेशन से काम करना जारी रखूंगा। आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा। मैं सभी डिप्ट गर्वनर और अधिकारियों से वीडियो कॉल और फोन से संपर्क में हूं। अभी हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर कोरोना की दूसरी लहर आती है तो फिर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना मुश्किल हो जाएगा। बैठक में कोरोना को लेकर चिंता जताते हुए कहा गया था कि जिस तरह से कोरोना ने अर्थव्यवस्था को तहस-नहस किया है, अर्थव्यवस्था उससे रिकवर हो रही है, लेकिन दूसरी लहर आने से स्थिति खराब हो सकती है।

25वें गवर्नर हैं दास शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1957 को हुआ था। वे तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। दास आरबीआई के 25वें गवर्नर हैं। वह पंद्रहवें वित्त आयोग के सदस्य रहे हैं। आईएएस अधिकारी के रूप में अपने करियर के दौरान दास ने आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव, उर्वरक सचिव सहित भारतीय और तमिलनाडु सरकारों के लिए विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।