Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या जयकारों से गूंजा मां कामाख्या दरबार

जयकारों से गूंजा मां कामाख्या दरबार

243

जयकारों से गूंज मां कामाख्या भवानी का दरबार।

पंकज यादव

मवई/अयोध्या। मवई थाना अंतर्गत मां काली मंदिर रानेपुर से शुरू की गई सात दिवसीय दंडवत यात्रा आज पुर्ण हुई। रूप चन्द यादव सुपुत्र राम बरन यादव ग्राम रानेपुर जैसुखपुर ने सात दिन पूर्व काली माता मंदिर ग्राम रानेपुर से माता कामाख्या धाम की दण्डवत यात्रा शुरू की थी जो आज शकुशल पूर्ण हुई।


मात्र १४ वर्ष की आयु में घर छोड़ चुके है रूप चन्द यादव इससे पहले भी ७ महीने व ९ महीने का अन्न त्याग कर चुके हैं बचपन से धर्म में काफी आस्था रखने वाले रूप चन्द यादव जी के बचपन से लेकर अब तक का जीवन काफ़ी संघर्ष पूर्ण रहा अभी ये लखनऊ के सम्मानित व्यापारियों में एक है । संगठन हिन्दू राष्ट्र शक्ति के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं ।

कोरोना काल में कई बेसहारा लोगो का सहारा बनकर एक समाज सेवी के रूप में चर्चा में आये थे आज भी कई अनाथ बच्चों की शिक्षा में अहम योगदान देते हैं । इनके समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए संगठन हिन्दू राष्ट्र शक्ति ने इनको संगठन से जिलाध्याक्ष लखनऊ का कार्यभार सौंपा था अभी संगठन से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं । दिलीप यादव दिलीप यादव, मां कामाख्या धाम के महाराज इंद्रेश कौशिक जी मौजूद रहे।