Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सूचना विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

सूचना विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

219
सूचना विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
सूचना विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस। अपर निदेशक सूचना ने कार्मिको को दिलाई शपथ। सूचना विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

लखनऊ। निदेशक सूचना शिशिर के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के सभागार में भारतरत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने सभी कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी।

अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी ने कहा कि सरदार पटेल जी ने विभिन्न रियासतों का एकीकरण किया और देश का वर्तमान स्वरूप उन्ही की देन है। सरदार पटेल ने भारत को एक बनाने के लिए अपने अद्वितीय संगठन और समर्पण के माध्यम से एक समृद्ध और एकीकृत राष्ट्र की राह में कदम बढ़ाया। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत एक विविध और अद्वितीय देश है और एक साथ चलना हमारी शक्ति को और बढ़ाता है। इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी रजनीकांत वर्मा, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार गुप्ता,उप निदेशक मधु ताम्बे, प्रभात शुक्ला एवं ललित मोहन, सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारती,जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सूचना विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस