Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

240

हरदोई पुलिस तथा प्रशासन द्वारा की गई गैंगस्टर अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही….

  • गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1)के अंतर्गत की गई कार्यवाही
  • हरदोई पुलिस के थाना अरवल व थाना हरपालपुर ने अनुमानित बाजार मूल्य * 4 करोड़ 60 लाख कीमत की संपत्ति को किया जब्त
  • थाना अरवल के अभियुक्त वीरे उर्फ वीरेंद्र सिंह यादव 2- राम सागर पुत्र नत्थू सिंह यादव निवासी गण बरगदापुरवा उमरोली जैतपुर थाना अरवल जनपद हरदोई के विरुद्ध की गई संपत्ति जब्ती करण की कार्यवाही।

इसमें तीन मकान 19 दुकान एक विद्यालय तथा 21 अन्य संपत्तियां शामिल हैं

  • हरदोई पुलिस व राजस्व टीम हरदोई द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही।