Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या ग्राम चौपाल में समूह के गठन पर जोर

ग्राम चौपाल में समूह के गठन पर जोर

227
ग्राम चौपाल में समूह के गठन पर जोर
ग्राम चौपाल में समूह के गठन पर जोर

पंकज यादव

अयोध्या/मवई । विकास खण्ड मवई के ग्राम हुनहुना में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।ग्राम प्रधान शबीना बानो की अध्यक्षता में हुई ग्राम चौपाल में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।ए डी ओ सहकारिता जयचंद वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताया।उन्होंने महिलाओं से स्वयं सहायता समूह के गठन करने के लिये प्रेरित किया और कहा कि इससे साप्ताहिक बचत करें।ग्राम विकास अधिकारी अर्सलान ने बताया कि चौपाल में सात समस्याएं आयी थी।तीन समस्याएं पेंशन से सम्बन्धित दो आवास व दो किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित थी। ग्राम चौपाल में समूह के गठन पर जोर

ग्राम विकास अधिकारी अर्सलान ने बताया कि दो समस्याओं का मौके पर निस्तारित कर दिया गया।किसान सम्मान निधि के लिये के वाई सी करवाने के लिये कहा गया जब कि आवास के लिये सूची में नाम शामिल करने का आश्वासन दिया गया। चौपाल में मुख्यमंत्री का बधाई संदेश पढ़ कर सुनाया गया।इस अवसर पर तकनीकी सहायक आशीष तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि मो0 मोनिस ,बी एम एम संजय कुमार,लेखपाल राजबहादुर आदि उपस्थित थे। ग्राम चौपाल में समूह के गठन पर जोर