
किसान पाठशाला का 619 ग्राम पंचायतों में 07 अगस्त से 25 अगस्त तक होगा आयोजन। 07 अगस्त से किसान पाठशाला का आयोजन
प्रतापगढ़। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में दि मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) दो द्विवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन जनपद के कुल 619 ग्राम पंचायतों में दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत दो दिवस के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में श्री अन्न का महत्व, पोषकता, वर्गीकरण, उत्पादन, तकनीकी, प्रसंस्करण की जानकारी दी जायेगी तथा द्वितीय सत्र खरीफ में फसलोत्पादन के अन्तर्गत प्राकृतिक खेती के अवयक, प्राकृतिक खेती के सिद्धान्त, धान की सीधी बुआई, दलहन, तिलहन एवं सब्जी उत्पादन की जानकारी दी जायेगी।
इसी प्रकार द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं अनुमन्य सुविधाओं तथा सम्वर्गीय विभागों (उद्यान, पशुपालन, मत्स्य एवं मण्डी परिषद) की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं अनुमन्य सुविधाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा द्वितीय सत्र में पराली प्रबन्धन एवं कृषक उत्पादक संगठन पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी। किसान पाठशाला के आयोजन हेतु निर्धारित समय अपरान्ह 2.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे तक कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा नवीनतम तकनीकी एवं विभागीय योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी जायेगी ताकि कृषक भाईयों द्वारा कृषि क्षेत्र में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके।
























