Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू

148
एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान
एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान

महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत यूपी के कई निवेशक करेंगे बरेली में 2950 करोड़ का निवेश। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू। बरेली में 39 निवेशकों के मिले बीडीए को प्रस्ताव।

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली में गाउंड ब्रेकिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत यूपी के बड़े निवेशक बरेली में 2950 करोड़ का निवेश करेंगे। 23 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई है। 39 निवेशकों के प्रस्ताव मिले है। 362 करोड़ की लागत से निवेश स्वीकृत हो चुका है।

प्राधिकरण ने 23 प्रस्तावों के मानचित्र पर लगाई मुहर, 362 करोड़ का निवेश स्वीकृत


बरेली विकास प्राधिकरण को उत्तर प्रदेश से ही नहीं, दूसरे प्रदेश के निवेशकों का भी साथ मिला है। बरेली में बीडीए की पहल पर 2950 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। बरेली विकास क्षेत्र में आवासीय तलपट मानचित्र, ग्रुप हाउसिंग, स्वास्थ्य सेवा, होटल, पेट्रोल पंप, व्यवसायिक काम्पलैक्स, कान्फ्रेंस हॉल एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाओं में भागीदारी के रूप में 39 निवेशकों ने 2950 करोड़ का निवेश करने के लिए पंजीकरण कराया है। प्राप्त प्रस्तावों के क्रम में प्राधिकरण द्वारा कुल 23 प्रस्तावों के मानचत्रि स्वीकृत किए गए। इसमें लगभग 362 करोड़ के इन्वेस्टमेन्ट की स्वीकृति सुनिश्चित की गई है। बरेली में निवेश करने वाली कंपनी इस प्रकार हैं। बरेली विकास प्राधिकरण वीसी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 400 करोड़ के प्रस्तावित निवेश के चार प्रस्तावों के मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया में है। 12 प्रकरणों में इन्वेस्टर द्वारा अभी प्राधिकरण में मानचित्र प्रस्तुत नहीं किए गए है। उनसे भी संपर्क कर मानचित्र जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है।

12 बड़े निवेशकों के प्रस्ताव पर लगी बीडीए की मुहर
1- एसएस मल्टी केयर हॉस्पिटल
2- मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल।
3- ट्राइज मेडिकल इन्स्टीटयूट प्रा0लि0
4- मैसर्स महा जीवन दीप मैडिकेयर प्रा0लि0
5- विनायक होटल एण्ड रिसोर्ट
6- आधार इन्फ्राबिल्ड।
7- कावेरी इण्टरप्राइजेज।
8- गोविन्द धाम कालोनी
9- जे0एच0एम0 इन्फ्राहोम्स।
10- श्री गिरीराज बिल्डर्स एण्ड डवलपर्स
11- गोल्डन आई इन्फ्रास्ट्रक्चर
12- रियल इमेज डवलपर्स प्रा0लि0