हाईटेंशन लाइन से संविदाकर्मी की मौत

224
हाईटेंशन लाइन से संविदाकर्मी की मौत
हाईटेंशन लाइन से संविदाकर्मी की मौत

हाईटेंशन लाइन से संविदाकर्मी की मौत,मोहनलालगंज के दौलतखेड़ा गांव में हाईटेंशन की चपेट में आकर संविदाकर्मी की मौत।

लखनऊ। नादरगंज पावर हाउस में संविदा पर तैनात युवक अपने गांव में हाईटेंशन लाइन के पोल में चढकर ठीक कर रहा था बिजली।चालू हाईटेंशन लाइन में बिजली ठीक करते वक्त चपेट में आकर हुयी मौत।सीएचसी पर सविंदाकर्मी को डाक्टरो ने किया मृत घोषित। हंगामा कर सीएचसी से जबरन अपने साथ शव लेकर गये परिजन। डाक्टरो से भी की परिजनो ने अभद्रता,पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही शव कार से लेकर भागे परिजन। हाईटेंशन लाइन से संविदाकर्मी की मौत