
अखिलेश यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश के बालाघाट के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश सिहोर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर जनजागरण यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभाएं की तथा वाल पेंटिंग के जरिए जातीय जनगणना की मांग के नारों को बुलन्द किया।
READ MORE-सपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर
जन जागरण यात्राओं के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति और जनजाति सहित सभी जातियों की जनगणना से ही हर वर्ग का विकास होगा। सभी जातियों के आंकड़े आने के बाद सरकारी योजनाओं में सबको हिस्सेदारी दी जा सकेगी। जन जागरण यात्राओं में मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख प्रदेश महासचिव डॉ0 मनोज यादव, समाजवादी नेता राजकुमार नागेश्वर, महेश बोगचे, भारतीय बौद्ध महासभा के पूर्व सचिव धर्मेन्द्र कुरील, संजय बाममरे, तपेश बोरकर, मुनेश्वर लिल्लारे, अशोक पंचभाई, छोटू बाघाड़े, छोटू सहारे, राजेश कारसर्पे शामिल रहे। यात्राओं और नुक्कड़ सभाओं में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर नारे लगाएं। ‘‘जातीय जनगणना कराए सरकार, सबको सम्मान, सबको अधिकार।‘‘ आदि नारों-बैनरों और पोस्टरों के साथ यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरण करती निकली।जातीय जनगणना कराने की मांग
























