मो0 शब्बीर
अयोध्या, भेलसर मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला ने दर्जनों लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र थानाध्यक्ष को दिया है। पीड़िता ब्रह्मा देई पत्नी माताफेर द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप है कि गांव निवासी राम फकीरे,लल्लू यादव,हनीफ,राममिलन,बंशी सहित अन्य लोग गुटबाजी करके हमारे घर पहुंचे और भद्दी भद्दी गालियां व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।साथ ही महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें भी की गई।विरोध करने पर रीता पत्नी अमरनाथ,विमलेश कुमारी पत्नी राम सुरेश व कलावती पत्नी शत्रोहन, समारा पत्नी रामअचल,मूर्ति देवी पुत्री शत्रोहन को गंभीर चोट आई।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि जाते-जाते दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करते हुए कहा की अगर शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे।जिससे पीड़ित भयभीत है और कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका जाहिर कर रही है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपियों का शांति भंग की आशंका ने चालान कर दिया लेकिन महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने व जातिसूचक गाली देने की धारा में मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं समझा मामले को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है चर्चा है कि स्थानीय पुलिस को आरोपियों द्वारा मैनेज कर लिया है।वहीं थानाध्यक्ष आरके राना ने बताया कि मारपीट की घटना हुई थी जिसमें दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया है।
























