स्टे के बावजूद निर्माण पुलिस टीम पर हमला

337

न्यायालय से स्टे के बावजूद हो रहे निर्माण को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर ईंट पत्थरों से हमला, एसआई गंभीर घायल।

कौशाम्बी। यूपी कौशाम्बी जिले में न्यायालय से स्टे के बावजूद विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर लोगो ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया,हमले में चौकी के एसआई गंभीर घायल हो गए,विवाद और हमले की सूचना सिपाही ने वायरलेस सेट से की और पुलिस फोर्स मदद के लिए पहुंची और एसआई को अस्पताल भेजा गया जहा उनका इलाज किया जा रहा है।

घटना करारी थाना क्षेत्र के अर्क महावीरपुर गांव की है जहा दो पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा था,उस पर न्यायालय से स्टे भी हुआ था, स्टे के बावजूद जमीन पर निर्माण कार्य किए जाने की सूचना पर पुलिस निर्माण रोकने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया,पुलिस टीम पर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमला कर दिया,हमले में एसआई गंभीर घायल हो गए,वायरलेस सेट के जरिए मदद मांगी गई तो पुलिस फोर्स पहुंची और एसआई को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। देर रात हुए मामले के बाद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एसआई को देखने जिला अस्पताल पहुंचे,एसपी के आदेश के बाद कई थाने की फोर्स ने सभी आरोपियों को गिरफ्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी।