Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home अपराध 24 घंटे बाद जिंदगी की जंग हार गया युवक

24 घंटे बाद जिंदगी की जंग हार गया युवक

179

युवक को सिर में गोली मारने का मामला,24 घंटे बाद जिंदगी की जंग हार गया युवक,29 को जॉब पर जाना था दुबई।

अजय सिंह

सुल्तानपुर/बल्दीराय बल्दीराय थानाक्षेत्र के सोनबरसा गांव में शनिवार देर रात खेत से काम कर लौट रहे युवक को घात लगाकर बैठे बदमाशों ने सिर में गोली मार दी थी। लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में युवक 24 घंटे बाद जिंदगी की जंग हार गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक दुबई में जॉब करता था, वो अक्टूबर माह में घर आया था और 29 दिसंबर को रिटर्न जाने वाला था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।सोनबरसा गांव निवासी मोहम्मद इकराम (26) वर्ष पुत्र मोहम्मद असलम शनिवार शाम पिता के साथ गेहूं की फसल की सिंचाई कराने खेत गया था। बाइक से घर वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारकर लहूलुहान हालत में फेका और मौके से भाग निकले। कुछ समय बाद पिता घर पहुंचा और बेटे के घर पर नहीं मिलने पर उसने तलाश शुरू किया तो गांव के बाहर बाग में बेटा खेत में खून में लथपथ मिला।परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में एक निजी हॉस्पिटल में युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पत् मुकदमा दर्ज किया गया है। इकराम दुबई में रहकर जॉब करता था। 28 अक्टूबर को वो दुबई से लौटा था,आने वाले 29 दिसंबर को उसे वापस जॉब पर लौटना था। मृतक के तीन भाई है, जिसमे मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इमरान व मोहम्मद एहसान और दो बहन है।तीनों भाइयों में वो तीसरे नंबर पर है। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।