पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह व तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जापानी फार्मास्युटिक के क्षेत्र में हीमेटोलॉजी में लीडर सिस्मेक्स कॉर्पोरेशन के कुनिहीरो फुनाकोशी से मुलाकात की। सिस्मेक्स की भारत में पहले से मौजूदगी है और उसने उत्तर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के विस्तार की अपनी इच्छा भी जाहिर की है। प्रतिनिधिमंडल ने ओसाका प्रीफेक्चुअल सरकार की लाइफ साइंस इंडस्ट्री डिवीजन के एसोसिएट डायरेक्टर हिरोयुकी अकात्सुका के साथ फार्मास्युटिकल एडवांसमेंट के बारे में भी चर्चा की।
कंसाई फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एमडी मासाफुमी यामागिशी के साथ कोबे बायोमेडिकल इनोवेशन क्लस्टर में निवेश को लेकर चर्चा की। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में वन वर्ल्ड कॉर्पोरेशन के अकीहीको यामाशीरो के साथ गौतम बुद्धनगर में वेस्ट मैनेजमेंट सुविधाओं के विकास के लिए 5 हजार करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। वहीं, टेक्सटाइल पार्क के लिए निस्सेनकेन क्वालिटी इवैल्यूएशन सेंटर टोक्यो लैबोरेटरी के ताकेशी एंडो के साथ 10 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया था। इससे 10 हजार लोगों के लिए रोजगार सृजित होंगे। योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर विदेशों में भ्रमण कर रही टीम योगी को बिजनेस लीडर्स से मिल रहा भारी समर्थन इस बात का प्रमाण है कि विदेशों में भी यूपी मॉडल विश्वास का प्रतीक बन गया है।
डा0 मुरली धर सिंह
एक राजकुमार का, एक प्रोफेसर का, एक वैज्ञानिक का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक स्वयंसेवक बनना कितनी अनोखी घटना, सम्पूर्ण पारिवारिक,...
"मनुष्य" जल-जन-जमीन-जगत-जंतु-जानवरों का बना भस्मासुर। मनुष्य विकास की दौड़ में वही मनुष्य आज जल, जन, जमीन, जगत और जंतु–जानवरों के लिए भस्मासुर बनता जा...
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभिन्न विकास योजनाओं एवं विभागीय प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह...