Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश शिक्षक समस्या समाधान दिवस पर शिकायत पत्रों का संकलन

शिक्षक समस्या समाधान दिवस पर शिकायत पत्रों का संकलन

183

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई काकोरी ने, शिक्षक समस्या समाधान दिवस पर शिकायत पत्रों का किया संकलन।

लखनऊ। संगठन नें शिक्षक समस्या समाधान दिवस पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय काकोरी में चयन वेतनमान से वंचित शिक्षकों व वेतन विसंगति से प्रभावित शिक्षिकों के शिकायत पत्र एकत्रित कर उनके समाधान हेतु खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अग्रसारित कराने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यालय में कार्यरत लिपिक आगमन शुक्ला व अब्दुल रजिक ने शिक्षकों की समस्या समाधान हेतु बैठक में सम्मिलित होकर समस्या समाधान में सहयोग प्रदान किया।

संगठन के अध्यक्ष सौरभ वर्मा जी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी राम मूर्ति यादव जी से वार्ता कर यह समाधान दिवस प्रत्येक माह आयोजित किया जायेगा, ताकि समय पर ही शिक्षकों की समस्या का समाधान होता रहे और प्रकरण लंबित न रहें। समाधान दिवस पर संगठन के पदाधिकारी अब्दुल रऊफ जी, संदीप श्रीवास्तव जी, मोहम्मद अली जी, धर्मेंद्र यादव जी, सुनील गुप्ता जी व ज्ञानेंद्र सिंह जी आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।