Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या नहर में पानी ना आने से रवि सीजन की सिंचाई हो रही...

नहर में पानी ना आने से रवि सीजन की सिंचाई हो रही बाधित

499

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। नहर में पानी ना आने से रवि सीजन की सिंचाई बाधित हो रही है।रबी फसल की सिंचाई के लिए वर्तमान में रुदौली क्षेत्र के किसानों को नहर के पानी की आवश्यकता है परन्तु नहर सूखी हैं।उनमें अब तक पानी नहीं आया है।इस कारण इलाके के हजारों किसान परेशान हैं।सिंचाई नहीं होने से किसानों की गेहूं और चने की फसल बोवनी खराब होने का डर सता रहा है।इस संबंध में क्षेत्रीय किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।रुदौली तहसील के रुदौली एवं मवई विकासखंड के से गुजरी नहर में पानी इन दिनों नहीं आ रहा है।सैकड़ों गांवो तक इसी नहर का पानी सिंचाई के लिए पहुंचता है।


जिससे पटरंगा,जखौली,पालपुर,खुर्दहा,बाज़िदपुर,सीवन,इचौलिया,रौज़ा गाँव,दलसराय,जसमण्ड,जमुनियां मऊ,कोपाकाप,ऐहार सहित लगभग सैकड़ों गांवों के किसानों को इस नहर से लाभ मिलता है।लेकिन नहर में पानी न आने के कारण किसान रबी सीजन की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे है।स्थिति यह है कि सिंचाई नहीं होने से खेतों में नमी खत्म हो गई है।जिससे खेतों में दरारें आने लगी हैं परन्तु जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान ही नहीं है।अब्दुल वहीद अंसारी,दिनेश कुमार,कुलभूषण यादव,अयाज़ खान आदि किसानों ने बताया की किसानों की फसल पानी के अभाव में ख़राब होने की कगार पर है।आर्थिक रूप से मजबूत किसान तो ट्यूबवेल से खेतों में सिंचाई कर रहे हैं।गरीब वर्ग के किसान डीजल महंगा होने की वजह से ऐसा कर पाने में असमर्थ साबित हो रहा है।किसानों ने नहर में जल्द पानी छोड़ने की मांग की है।