Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या ससुराल आये युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

ससुराल आये युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

218

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

भेलसर(अयोध्या)। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकरपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात्रि को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुँची पटरंगा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी मवई भेजवाया जंहा डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के मुताविक सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि को पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाकरपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने घायलावस्था में पड़े युवक को सीएचसी मवई ले गई जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मवई पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद शव की शिनाख्त कराया।


मृतक की पहचान बासदेव रावत पुत्र राम अवध रावत उम्र 35 वर्ष निवासी सड़वा भेलू,अमहिया थाना असन्दरा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है।मृतक के चाचा सुखदेव रावत ने बताया कि मेरे भतीजे की ससुराल बाकरपुर में है यंही पर बटाई पर खेत लेकर धान लगाए था और धान की मड़ाई करने के बाद घर वापस जा रहा था तभी रास्ते मे दुर्घटना का शिकार हो गया।मृतक के एक नाबालिग लड़का है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मवई थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि शव की शिनाख्त करवाकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।