Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन बक्शी का तालाब थाने के खिलाफ कल करेंगी प्रदर्शन

राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन बक्शी का तालाब थाने के खिलाफ कल करेंगी प्रदर्शन

244

अजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ईमानदार सरकार को बदनाम करने की नीयत से थानाध्यक्ष बक्शी का तालाब जितेन्द्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर-प्रेम शंकर पान्डे, सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार एवं सब-इंस्पेक्टर राम समुझ यादव द्वारा खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। भू-माफियाओं एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से मिली-भगत कर भ्रष्टाचार कर रहे है जिसकी तमाम सी0सी0टी0वी0 फुटेज एवं साक्ष्य कार्यकर्ताओं के पास मौजूद है जिसमें इनकी पूरी टीम अवैध वसूली करती दिख रही है जिससे आम-जनता में सरकार की छवि खराब हो रही है।

जबकि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है फिर भी इन भ्रष्ट-अधिकारियों में डर नही दिख रहा है जबकि पूर्व में इनकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिससे क्षुब्ध होकर जनहित में हमारी राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन जिला लखनऊ की यूनिट द्वारा 28 नवम्बर 2022 को प्रातः 09.00बजे यूनियन के कार्यालय 3/222 विजयन्तखंड गोमती नगर लखनऊ पर एकत्र होकर, यही से मुंशी पुलिया, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा होते हुए प्रदर्शन स्थल थाना-बक्शी का तालाब, प्रातः 11.00बजे भ्रष्ट थानाध्यक्ष एवं इनकी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगें।