Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home अपराध पेशी के दौरान कोर्ट में उपस्थित न होने पर 6 वांछित वारंटी...

पेशी के दौरान कोर्ट में उपस्थित न होने पर 6 वांछित वारंटी गिरफ्तार

260

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

भेलसर(अयोध्या)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मवई पुलिस ने रविवार को आधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मवई ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि पासिन पुरवा मजरे तालगांव के पवन पुत्र पारसनाथ उर्फ दोदई,ग्राम कुण्डिरा के अमरेश कुमार पुत्र राम मिलन,कल्लू उर्फ अखिलेश कुमार पुत्र राम मिलन,अमित पुत्र राम मिलन,महेश पुत्र बच्चू लाल,बब्बू पुत्र बच्चु लाल विभिन्न मामलों में वांछित थे।पेशी के दौरान कोर्ट पर उपस्थित नही हो रहे थे इस पर कोर्ट ने इन लोगों के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया।प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी,उपनिरीक्षक फरीद खाँ,सिपाही सुनील कुमार,महिला सिपाही पूजा दीक्षित,सिपाही संतोष कुमार,सिपाही जितेंद्र कुमार राय ने रविवार को सभी 6 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।