Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home अपराध हरिहरपुर में युवा सदस्य की हत्या

हरिहरपुर में युवा सदस्य की हत्या

299

हरिहरपुर में संगीत से जुड़े परिवार के युवा सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों का चक्का जाम, एक अन्य को भी गोली लगने की सूचना, भर्ती।

अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक आजमगढ़

आजमगढ़। आजमगढ़ में शहर से सटे सांगितज्ञों के गांव हरिहरपुर में मंगलवार की शाम को स्थानीय दबंगों ने संगीत से जुड़े परिवार के एक युवा सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं एक अन्य युवक को पैर में गोली लगने की सूचना है जिसको भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में युवक अपने घर के पास ही था तभी दो अन्य स्थानीय युवक आए और उसको लक्ष्य कर गोली मार दिये। उसके बाद फरार हो गए गंभीर हालत में 20 वर्षीय आदर्श मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा को समीप के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर ही चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी। जांच पड़ताल जारी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही थी। फिलहाल तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा था।