महिला हिंसा और बलात्कार की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक-नीलम यादव

272

महिला हिंसा और बलात्कार की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक.महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में राज्य सरकार नाकाम.

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में बढ़ रही महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं पर आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. नीलम यादव ने कहा कि यह राज्य सरकार की स्पष्ट रूप से विफलता है जिस कारण आए दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसा और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आती जा रही हैं. उन्होंने ताजा घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाने में तैनात दरोगा के खिलाफ एक किशोरी को जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है जो अत्यंत दुखद है.

इसी तरह सरोजनी नगर बंथरा में एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका जेवर और नकदी लूट लिया. नीलम यादव ने कहा कि लोग अभी हाथरस कांड का दर्द भूल भी नहीं पाए हैं कि उसी आधार पर चंदौसी में भी दुष्कर्म पीड़िता का रात में ही जबरन अंतिम संस्कार करा दिया गया जबकि पीड़िता का भाई पुलिस से गुहार लगाता रहा की मृतिका का शरीर घरवालों को सौंप दिया जाए लेकिन पुलिस ने नहीं सुना और रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार कर दिया.

नीलम यादव ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने के बावजूद भी अपराधी पैसा, पुलिस, राजनीतिक मिलीभगत के कारण उचित सजा नहीं पाते. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच और कानूनी प्रक्रिया इतनी जटिल और लंबी चलती है कि इस बीच सबूत मिट जाते हैं या मिटा दिया जाते हैं और परिवार जन भी अपनी गरिमा के कारण कोर्ट और पुलिस का चक्कर लगाने से बचते हैं. नीलम यादव ने कहा कि बलात्कार महिलाओं के खिलाफ होने वाला सर्वाधिक हिंसक अपराध है जो न केवल उनकी शारीरिक अखंडता को नष्ट करता है बल्कि व्यक्तिगत व उनके विकास की क्षमता को भी बाधित करता है, इसलिए इस पर ठोस कार्रवाई करना बहुत जरूरी है. इस तरह के तमाम उदाहरण देते हुए आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने चिंता जताते हुए कहा कि हम किस समाज में जी रहे हैं.

सरकार की विफल व्यवस्थाओं से जनता अस्त व्यस्त हो चुकी है, उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही से महिलाओं में भय और तनाव पैदा हो रहा है. नीलम यादव ने कहा कि सत्ताधारी दल आज पीड़ितों की बात सुनने को भी तैयार नहीं जिस कारण लोगों का न्याय पर से विश्वास उठता जा रहा है और यह एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ता जनता की समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं. नीलम यादव ने कहा कि हमारी महिला प्रकोष्ठ जमीनी स्तर पर काम कर रही है और महिलाओं के साथ हो रही हिंसक घटनाओं में पीड़िता के साथ हर दुख में शामिल रहेगी.