Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home राजनीति डा0 नूतन अधिकार सेना की होंगी भावी मेयर प्रत्याशी

डा0 नूतन अधिकार सेना की होंगी भावी मेयर प्रत्याशी

194

जन संपर्क में जुटी डा0 नूतन अधिकार सेना की होंगी भावी मेयर प्रत्याशी।

लखनऊ। अधिवक्ता व एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने आज लखनऊ के कश्यप नगर, डालीगंज क्षेत्र में दौरा कर नगर में अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया।डॉ0 ठाकुर नवगठित अधिकार सेना पार्टी की लखनऊ से मेयर पद की प्रत्याशी होंगी। पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर, सदस्य निखिल पांडे एवं अन्य कार्यकर्ता इस भ्रमण में उनके साथ मौजूद रहे।

इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने इस इलाके की कई समस्याओं से अवगत कराया। यहां पेयजल की उपलब्धता न होने के कारण लोगों को काफी दूर स्थित पानी की टंकी से पानी लाने लाए जाने की समस्या व पूरे इलाके में सीवर तथा कूड़े के निस्तारण न होने की समस्याओं की लोगों ने शिकायत की।इसके साथ ही लोगों ने इस बात से भी रूबरू कराया की यहां ठेले वालों से वसूली की समस्या प्रमुख है।

इसके अवाला इन लोगों ने बताया कि इस इलाके के लोगों द्वारा जीवन यापन के लिए पहले मछली मारने का काम किया जाता था जो पिछले कई वर्षों से गोमती नदी में पानी नहीं छोड़े जाने के पूरी तरह बंद हो गया है।डा0 नूतन ने इन सभी बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए इन्हें दूर करने का पूरा प्रयास करने की बात कही।