Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या सडक दुर्घटना मे 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

सडक दुर्घटना मे 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

301

सडक दुर्घटना मे 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत,परिवार मे मचा कोहराम।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। कोतवाली रुदौली क्षेत्र में सडक दुर्घटना मे 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।युवक की मौत की खबर से परिवार मे कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार सोहराब अहमद पुत्र दिलशाद हुसैन निवासी टांडा खुलासा उम्र लगभग 25 वर्ष सायं करीब 8 बजे रौजागांव मिल की तरफ से अपनी अपाचे मोटरसाइकिल UP 42 BD 7532 से अपने घर जा रहे थे।तभी रास्ते मे मदद अली पुरवा चौराहे के पास सडक पर तीव्र गति से जा रहे अज्ञात डीसीएम ने एक गौवंश को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी की वह गौवंश उछल कर अचानक अपने घर जा रहे सोहराब के सामने आ गया जिस से टकरा कर युवक सोहराब दुर्घटना का शिकार हो गया।उपस्थित लोगों ने फोन द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दी।एम्बुलेंस युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर पहुची जहाॅ डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।भेलसर चौकी प्रभारी देवेश त्रिवेदी ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।