Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश इंटरसेप्टर द्वारा लखनऊ में 319 वाहनों का चालान

इंटरसेप्टर द्वारा लखनऊ में 319 वाहनों का चालान

208

इंटरसेप्टर वाहन के द्वारा लखनऊ में ओवर स्पीड के कुल 319 वाहनों का किया गया चालान।प्रवर्तन की कार्यवाही के तहत 32 वाहनों का चालान एवं 13 वाहनों को बन्द किया गया।


लखनऊ। प्रदेश में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोकने एवं इससे हो रही मौतों से मानव जीवन को बचाने के लिए परिवहन मंत्री के निर्देश पर इंटरसेप्टर वाहन संख्या यूपी 32 बीजी 6927 के द्वारा लखनऊ में ओवर स्पीडिंग पर कुल 319 वाहनों का चालान किया गया है। यह जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ ने बताया कि 01 जुलाई से 27 जुलाई तक की कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रवर्तन/यात्रीकर अधिकारियों द्वारा चालान की कार्यवाही की गयी है।


सम्भागीय परिवहन अधिकारी, लखनऊ ने बताया कि 01 जुलाई से 08 जुलाई तक एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय द्वारा 35, 09 जुलाई से 16 जुलाई तक यात्रीकर अधिकारी सुनीता वर्मा द्वारा कुल 36, यात्रीकर अधिकारी योगेन्द्र यादव द्वारा 17 जुलाई से 24 जुलाई तक कुल 88 एवं यात्रीकर अधिकारी आभा त्रिपाठी द्वारा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक 160 ओवर स्पीड वाले वाहनों का चालान किया गया। इस प्रकार कुल 319 ओवर स्पीड वाहनों का चालान लखनऊ में किया गया।


संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि 28/29 जुलाई को लखनऊ में अनधिकृत संचालित वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 32 वाहनों का चालान किया गया एवं 13 वाहनों को बन्द किया गया। उन्होंने बताया कि सुलतानपुर रोड पर चेकिंग के दौरान 09 वाहनों, कानपुर रोड पर 15 वाहनों, सीतापुर रोड पर 05, रायबरेली रोड पर 03 वाहनों का चालान किया गया एवं कानपुर रोड पर 11 वाहनों, सीतापुर रोड पर 01 एवं रायबरेली रोड पर 01 वाहन को बंद किया गया।