Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home अपराध अंसारी गैंग के सहयोगी हरिकेश यादव की संपत्ति कुर्क

अंसारी गैंग के सहयोगी हरिकेश यादव की संपत्ति कुर्क

340

आजमगढ़- आजमगढ़ की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है. पुलिस जांच में पता चला था कि मुख्तार गिरोह से जुड़े हरिकेश यादव ने अवैध तरीके से कई प्रॉपर्टीज़ अर्जित कीं. इनमें से एक मकान को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 18.63 लाख रुपये है.

2014 में हुई थी मजदूर की हत्या
बता दें, सड़क निर्माण के ठेके में वर्चस्व को लेकर साल 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकलां गांव के पास सड़क निर्माण कार्य करा रहे लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था. इस घटना में गोली लगने से राम इकबाल नाम के मजदूर की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने जांच की तो वारदात में मुख्तार अंसारी गैंग का नाम सामने आया.

आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
मृतक पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई. इस वारदात में शामिल पाए गए 11 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की सहमति से गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई. आरोपियों में जहानागंज थाना क्षेत्र का मोहासिल ग्राम निवासी हरिकेश यादव भी शामिल रहा. विवेचना के दौरान अभियुक्त हरिकेश की आर्थिक स्थिति की जानकारी निकाली गई तो पता चला कि सामान्य फाइनेंशियल स्टेटस वाला हरिकेश यादव अपराध के दम पर कम समय में कई संपत्तियों का मालिक था.

11 जून को डीएम ने दिया था कुर्की का आदेश
उसने अपनी अवैध संपत्ति को छिपाने के लिए जहानागंज क्षेत्र के मोहासिल गांव में अपने पिता के नाम से जमीन खरीद रखी थी और उसपर मकान बनवाया था. इस मामले में जिला अधिकारी ने 11 जून को तहसीलदार सदर और थानाध्यक्ष तरवां को अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया. इसके अनुपालन में जहानागंज क्षेत्र के मोहासिल गांव में प्रशासन और पुलिस बल पहुंची और प्रॉपर्टी को सीज़ कर लिया गया.