Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई-के०वाई०सी० सत्यापन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई-के०वाई०सी० सत्यापन

207

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी किश्त भुगतान प्रक्रिया बैंक खाते से बदलकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निर्गम द्वारा धारित आधार संख्या की सहायता से आधार संख्या आधारित हो जायेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों का बैंक खाता संख्या आधार के०वाई०सी० के साथ लिंक भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निर्गम लिंक होना चाहिए। तत्सम्बंध में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों से अनुरोध है कि www.pmkisan.gov.in पोर्टल पर  e-KYC करा लें। पी०एम०. किसान पोर्टल पर सभी पंजीकृत किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि वह 31 जुलाई 2022 तक अपने पी०एम० किसान पंजीकरण का ई-के०वाई०सी० अवश्य करा लें। ई-के०वाई०सी० सत्यापन की प्रक्रिया के लिए मोबाइल व कम्प्यूटर पर ओ०टी०पी० आधारित सत्यापन प्रक्रिया (आधार रजिस्टर्ड मोबाइल न० अनिवार्य है) से एवं बायोमैट्रिक सत्यापन प्रक्रिया (जन सेवा केन्द्र से) किया जा सकता है। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक अयोध्या ने दी है।