Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 04 से 07 जुलाई आम महोत्सव

04 से 07 जुलाई आम महोत्सव

241

लखनऊ में 04 से 07 जुलाई तक आयोजित होने वाले आम महोत्सव में जनपद के बागवान उत्कृष्ट उत्पाद के साथ करें प्रतिभाग।

प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने बताया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखनऊ में आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उद्यान विभाग की ओर से जनपद के आम बागवानों को अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। यह आयोजन 04 जुलाई से 07 जुलाई तक रहेगा। इसमें बागवान व क्रेता आम विक्री हेतु अपना स्टाल भी साथ में आकर्षक पैंकिंग में लाकर विक्रय कर सकते है। जनपद में दशहरी, चौसा, फजली व लंगड़ा आम का उत्पादन अधिक होता हैं। लगभग 5615 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आम का उत्पादन जनपद के मुख्यतः कुण्डा व कालाकांकर विकास खण्ड में किया जा रहा है जिसमें औसतन 77160 मीट्रिक टन का उत्पादन होता है। इस वर्ष आम उत्पादकों के अनुसार मार्च, अप्रैल में तापमान अधिक होने के कारण 30-35 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है जिसमें आम कारोबार प्रभावित हुआ है।
उन्होने बताया है कि आम महोत्सव में उत्कृष्ट कोटि के आम प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें अच्छे आम उत्पादकों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जनपद का कोई भी बागवान अपने उत्कृष्ट उत्पाद के साथ महोत्सव में प्रतिभाग कर सकता है।