Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ सपा विधायक बिनोद चतुर्वेदी ने धर्मेंद्र यादव के लिए किया जनसंपर्क

सपा विधायक बिनोद चतुर्वेदी ने धर्मेंद्र यादव के लिए किया जनसंपर्क

222

आजमगढ़। सपा विधायक बिनोद चतुर्वेदी ने ब्राह्मण बहुल गांवों का सघन दौरा कर धर्मेंद्र यादव के लिए समर्थन मांगा। सोमवार को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के बड़े ब्राम्हण चेहरों में पूरी ताकत झोंक दी कालपी बुंदेलखंड से विधायक विनोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय शंकर पांडे जिला इकाई के महामंत्री हरिप्रसाद दुबे एवं समाजवादी चिंतक नेता जय प्रकाश पांडे ने रानी के सराय ब्लॉक में ब्राह्मण बहुल गांवों जमूरपुर, पन्दहा, तथा कोठिया आदि में सघन संपर्क किया। विनोद चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि ब्राह्मण मतदाता पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है । 23 जून को मतदान की ताकत से ब्राह्मण समाज योगी सरकार की ब्राह्मण विरोधी नीति का उत्तर देगा।