Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home अपराध पति,सास,ससुर समेत चार के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

पति,सास,ससुर समेत चार के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

196

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

भेलसर(अयोध्या)। पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पचलो में शुक्रवार को एक विवाहिता की हुई मौत के मामले में पिता की तहरीर पर पति व सास,ससुर सहित चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।ग्राम पचलो के अशफाक ने अपने लड़के मुन्ना की शादी बाराबंकी जिले के थाना सफदरगंज के कस्बा सैदनपुर के नफीस की लड़की से करीब आठ माह पूर्व की थी।नफीस ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल न देने की वजह से मेरी लड़की को ससुराल वाले आये दिन प्रताणित किया करते थे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते रहते थे।एक सप्ताह पूर्व विवाहिता पैर फिसलने के कारण छत से गिर गयी थी।उसे सुमेरगंज स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।शुक्रवार को विवाहिता की मौत हो गयी।पिता नफीस ने पटरंगा थाने में तहरीर देकर अपनी लड़की की हत्या करने का आरोप लगाया।थाना प्रभारी पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि नफीस की तहरीर पर विवाहिता के पति मुन्ना,सास बन्नो,ससुर अशफाक सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 498 ए तथा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।