Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या मुख्य पशु चिकित्सधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण

मुख्य पशु चिकित्सधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण

196

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

भेलसर(अयोध्या)। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्रीकृष्णा ने शनिवार को संडवा स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उन्होंने हरा चारा,साफ सफाई भूसा के भंडारण आदि के बारे में उपस्थित सेवादार राम केवल यादव से जानकारी हासिल की।इस दौरान श्री कृष्णा ने गौशाला के चारों तरफ भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया।उन्होंने वहां पर उपस्थित सेवादारों से जानवरों की संख्या के बारे में जानकारी ली और सभी लोगों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी दशा में कोई भी जानवर भूख और प्यास से न मरने पाये।निरीक्षण के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गौशाला की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर सीबी वर्मा भी उपस्थित थे।