Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ में 04 जून को रोजगार मेला

लखनऊ में 04 जून को रोजगार मेला

213

लखनऊ की कम्पनी रोजगार मेले में लोगों को बिभिन्न पदों पर लोगों का करेंगी चयन।आईटीआई अलीगंज लखनऊ में 04 जून 2022 को रोजगार मेला का होगा आयोजन।

लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के दिशा निर्देशन में प्रदेश के राजकीय औद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला तथा रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 04 जून 2022 को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेंट आफिसर एम.ए.खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में तकनीकी योग्यता में आईटीआई ट्रेड फिटर, मैकेनिक आर.ए.सी. तथा प्लम्बर रखा गया है। उन्होंने बताया कि अंकुर टैडर एण्ड मैन्यूफैक्चर अमीनाबाद लखनऊ कम्पनी द्वारा रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर लोगो को अपने यहां विभिन्न पदों पर चयन किया जायेगा। मेले से सम्बन्धित जानकारी के लिए प्लेसमेंट अनुभाग के दूरभाष 0522-7118462 पर सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।