Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दौरे पर सीएम योगी

उत्तराखंड दौरे पर सीएम योगी

209

तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर सवा दो बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उनकी आगवानी करेंगे। दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री जौलीग्रांट से हैलीकाप्टर के जरिए यमकेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। तीन बजे गुरु गोरखनाथ पीजी कालेज बिथ्याणी में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

योगी आदित्यनाथ चार मई को भी यमकेश्वर में रहेंगे जबकि पांच मई को यूपी पर्यटन विभाग के हरिद्वार में बने अलकनंदा होटल का शुभारंभ करेंगे। वह अपने पैतृक गांव पंचूर भी जा सकते हैं। वह पैतृक घर जाकर अपनी मां व स्वजन से मुलाकात कर सकते हैं। योगी आदित्यनाथ 11 फरवरी 2017 को आखिरी बार अपने घर आए थे। योगी अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर भी घर नहीं आए थे।