Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home विशेष हा मैं कामगार हूँ

हा मैं कामगार हूँ

324

हा मैं कामगार हूँ मैं मजदूर हूँ

हा मैं कामगार हूँ मैं मजदूर हूँ
वक्त के तरकश का तरकीब हूँ
देश की रीढ़ हूँ नक्शों की तस्वीर हूँ
महगाई का मारा हूँ सही समझें हैं
हा मैं कामगार हूँ मैं मजदूर हूँ
न तन पूरे कपडे़ है न सर के नीचे छाव हैं
आंदोलनों के वक्त सड़कों की ठोकी मोटी कील हूँ
गाडी़ से कुचला गया मैं वहीं कामगार मजदूर हूँ
यू भूख से गरीबी से मजबूर हूँ
छोड़ दी कलम किताबें तो समझो मजदूर हूँ

विनोद जनवदी
पत्रकार / कवि

मजदूर दिवस पर विशेष