Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home अपराध दो पक्षों में चली लाठियां आधा दर्जन घायल

दो पक्षों में चली लाठियां आधा दर्जन घायल

196

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम मठिया मजरे बिहारा गांव में बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला।मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पकड़ लाई और दो लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार मठिया निवासी विजय कुमार पुत्र परशुराम चौहान बाइक से कहीं जा रहा था।जब वह सैदपुर गांव के निकट आंगनबाड़ी स्कूल के निकट पहुंचा तभी उसकी बाइक गांव के लवकेश पुत्र पप्पू पाल की बाइक से भिड़ गई।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले तो कहा सुनी हुई और फिर बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे।जिसमें दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गए।बताते हैं कि दोनो पक्षों में इससे पहले भी एक बार और विवाद हो चुका है।सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

दीवाल बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

मवई थाना क्षेत्र के ग्राम डलईमऊ मजरे सैमसी में दीवाल बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि ग्राम डलईमऊ में वीरेंन्द्र यादव तथा नरसिंह यादव के बीच दीवाल बनाने को लेकर विवाद होने लगा।दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर होने लगे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची सैदपुर चौकी पुलिस ने वीरेंद्र यादव तथा नरसिंह यादव को पकड़ कर थाने भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।