सहायता के लिए सदैव तत्पर-अन्नू टंडन

154

उन्नाव। गंगाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर मजरा बहरौला गाँव में आग की चपेट में आकर दो परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।उक्त घटना की सूचना क्षेत्रीय भ्रमण पर निकली पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को हुई तो उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवारों की सहायता के लिये राहत सामग्री का इंतजाम कर घटना स्थल पर पहुँच गयी।उन्होंने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री की व्यवस्था सहायता के रुप में दी।उक्त अग्निकांड में पीड़ित परिवार की मदद करने के बाद अजगैन थाना क्षेत्र के अर्न्तगत पड़ने वाले गाँव धाराखेड़ा मजरा मकूर में धमेन्द्र सिंह का घर जल जाने के कारण हुये नुकसान में सहायता करते हुये राहत सामग्री का वितरण किया। जिससे प्रभावित परिवार को नये सिरे से जिंदगी शुरु करने मे मदद मिल सके।पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने पीड़ित परिवार से किसी भी परेशानी मे तुरंत सूचना करने की बात कही।