Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या छात्र छात्रओं को प्रबंधक ने बांटा स्मार्टफोन

छात्र छात्रओं को प्रबंधक ने बांटा स्मार्टफोन

190

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भेलसर/अयोध्या। मुख्यमंत्री निःशुल्क स्मार्ट फ़ोन योजना के तहत शान्ति स्मारक महाविद्यालय सैमसी रूदौली के सभागार में बीएससी,बीकाम तृतीय वर्ष के लगभग 400 छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक बृजकिशोर सिंह ने स्मार्ट फ़ोन वितरित किया।इस अवसर पर प्रबंधक श्री सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य में डिजिटल एजुकेशन की महत्‍ता को देखते हुए योगी सरकार ने युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए यह योजना लागू की।यह योजना युवाओं को सशक्त करने में मददगार होगी।

डिजिटल शिक्षा के युग में यह स्मार्ट फ़ोन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी।छात्र छात्राओं का परिचय जानने के साथ साथ उन्हें खूब परिश्रम व लगन के साथ पढ़ाई कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।स्मार्ट फ़ोन पाकर छात्रा छात्राएँ के चेहरे पर मुस्कान आ गयी।लाभार्थी छात्रा सुधाचंदा यादव,देश राज,ज्योति वर्मा,आयुषी शुक्ला,इकरा खातून,शान्ति देवी,अनूप सिंह,अनुज कुमार वर्मा,अनुराग गुप्ता,आरती यादव,अनंन्या श्रीवास्तव,अरुण कुमार सिंह,अनुराग सिंह आदि ने योगी सरकार की इस योजना की प्रशंसा की। इस मौके पर सत्यजीत सिंह,अंशुमान सिंह,सूरज सिंह,अवधेश सिंह,आनन्द सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।