Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home अपराध बेरहम हत्यारों ने किसान की हत्या

बेरहम हत्यारों ने किसान की हत्या

211

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

बेरहम हत्यारों ने खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या की।हत्या का कारण पुरानी रंजिश बता रहे लोग,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कोतवाल सहित भारी संख्या में घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद।

भेलसर/अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या से क्षेत्र में सन्नाटा फैल गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरास में बीती रात अपने खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई।यही नहीं हत्यारों ने हत्या कर बेरहम मृतक की दोनों आंखें भी फोड़ दीं।कोतवाली क्षेत्र के बहरास गांव निवासी किसान चेतन रावत 45 वर्ष बीती रात अपने खेत की रखवाली करने गया था।शनिवार की सुबह जब उसकी पत्नी खेत गई तो उसने देखा कि खेत मे रखी उसकी झोपड़ी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पति चेतन रावत का शव लहूलुहान अवस्था पड़ा था।

पत्नी के यह दृश्य देखते ही उसके होश उड़ गए और पत्नी जोर जोर से रोने चिल्लाने लगी।उसके चिल्लाने की आवाज़ सुनकर घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई।इतनी बेरहमी से की गई हत्या से ग्रामीणों के भी होश उड़ गए कि इतने निर्दयी हत्यारों ने चेतन रावत की आंख व सर फोड़कर उसकी निर्मम हत्या की थी।ग्रामीणों ने इस हिर्दय विदारक घटना की जानकारी कोतवाल रुदौली शशिकांत यादव दी।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल शशिकांत यादव तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद रहा।पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इस नृशंस हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जाती जा रही है।कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से नामजद तहरीर मिली है।रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।