Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 400 सपा कार्यकर्ताओं मुकदमा

400 सपा कार्यकर्ताओं मुकदमा

260

उपद्रव करने वाले 400 सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा।पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले समाजवादी पार्टी के नेताओं की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी।

धनञ्जय सिंह

अझुवा/ कौशांबी विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान सिराथू विधानसभा प्रत्याशी डॉ पल्लवी पटेल और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव नतीजे पर कुछ देर रोक लगाए जाने के बाद प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी आग बबूला हो गए और उन्होंने मतगणना स्थल के बाहर जमकर हंगामा किया पुलिस टीम पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ईट पत्थर बरसाए जिससे तमाम पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गए मतगणना का फैसला होने के बाद पुलिस ने 400 समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मतगणना के दौरान उपद्रव करने वाले 400 सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के भीतर मंथन शुरू हो गया है मतगणना के दौरान सपा कार्यकर्ताओं के आक्रोश से स्थिति बिगड़ती दिख रही थी पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए थे।बता दें 10 मार्च मतगणना के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थर बरसा दिया था जिससे कई सिपाहियों को चोट लग गई थी उस पर संज्ञान लेते हुए मंझनपुर कोतवाल ने लगभग 400 सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है सीसीटीवी फुटेज कैमरे और वीडियोग्राफी के आधार पर उपद्रव करने वाले समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को पुलिस चिन्हित करने में जुट गई है पुलिस टीम पर हमला करने वाले समाजवादी पार्टी के नेताओं की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।