Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राजनीति इंदल रावत को जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग

इंदल रावत को जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग

249

लखनऊ। 168 विधानसभा मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इन्दल कुमार रावत चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव जाकर वोटरों से जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं क्षेत्र की जनता का इंदल रावत को भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक इन्दल रावत ने क्षेत्र के नत्थाखेड़ा, धनाखेड़ा, माल, गुमसेना, नबीपनाह, देवरी डांडा रामनगर, बाजार गांव, शंकरपुर, दिघारा, हन्नी खेड़ा, बसहरी, अटरिया सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर वोट मांगकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की।


जनसम्पर्क के दौरान श्री रावत ने बताया कि वह प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मलिहाबाद क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांग रहे है। जैसे पूर्व में 2012 में हमें मलिहाबाद की जनता ने विधानसभा पहुंचाया वैसे ही 2022 में कांग्रेस की सरकार होगी। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लोग महिला उत्पीड़न, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की बदहाली का दंश झेल रहे है वह कभी 70 वर्षों में नही हुई। आजादी के बाद से आज तक संसाधनों को कांग्रेस ने उपलब्ध कराया और जिस प्रकार से सरकार निजीकरण कर रही और महंगाई चरम पर है और धर्म के आधार पर लोगो को बांटने का काम किया जा रहा है वह सही नही है। अब मलिहाबाद की जनता कट्टरपंथी की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने को तैयार है।