Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या एम0सी0एम0सी0 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित

एम0सी0एम0सी0 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित

186

अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित जिला मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण (एम0सी0एम0सी0) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गयी। इस समिति में पांचों विधानसभा के निर्वाचन अधिकारियों के अलावा अपर जिलाधिकारी नगर, उप सूचना निदेशक तथा तीन मीडिया कर्मियों को रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव के समय निर्वाचन में प्रयोग होने वाले प्रचार प्रसार के बिन्दुओं, पेड न्यूज आदि का परीक्षण करना है। आज इसकी अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल की अध्यक्षता में इसकी बैठक हुई, जिसमें इसके सदस्य एवं सदस्य सचिव आदि ने भाग लिया। इस बैठक में पेड न्यूज की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि दो राष्ट्रीय समाचार पत्रों द्वारा अपने दो दिन के अंकों में पेड न्यूज का प्रकाशन किया गया है। यह प्रकाशन राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों के सम्बंध में किया गया।

इस प्रकरण को समिति के संस्तुति के आधार पर चुनाव अधिकारी बीकापुर, रूदौली एवं मिल्कीपुर द्वारा सम्बंधित पत्रों को 24 घंटे के अंदर पेड न्यूज के सम्बंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि कल सायं 5 बजे तक स्पष्टीकरण प्राप्त नही होता है तो मा0 सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्गत पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश 27 अगस्त 2012 एवं तदानुसार 13 सितम्बर 2018 एवं 25 फरवरी 2019 के अनुसार कार्यवाही कर दी जायेगी तथा इस सम्बंधित पेड न्यूज का वित्तीय आगणन तैयार कर उनके खाते में जोड़ दिया जायेगा। इस सम्बंध में उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने समस्त प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक मीडिया के सहयोगियों से अपील किया कि उल्लेखित शासनादेशों का निर्वाचन आयोग के वेबसाइड से डाउन लोड कर अध्ययन कर लें तथा उसका अनुपालन करायें अन्यथा बाध्य होकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उचित कार्यवाही करना पड़ेगा। यह भी अवगत कराना है कि मा0 प्रेक्षक महानुभाव जनपद में भ्रमण कर रहे है उनके द्वारा भी इन प्रकरणों को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को संज्ञान में लाया गया था और सभी को इसमें सहयोग की अपील की गयी है कि पेड न्यूज का किसी भी प्रकार से प्रकाशन न करें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें।