Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या राम जानकी मंदिर से घंटा चोरी

राम जानकी मंदिर से घंटा चोरी

216

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

अयोध्या/भेलसर। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में गुरुवार की शाम अज्ञात चोर श्रीराम जानकी मन्दिर से घंटा खोल ले गए।इस मामले मे मन्दिर के प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।मन्दिर के प्रबन्धक रमेश तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की शाम चोर श्रीराम जानकी मन्दिर में लगा लगभग तीन किलो वजन का पीतल का घंटा खोल ले गए।शुक्रवार की सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने गए तो मन्दिर से गायब मिला।सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया की घटना की जांच की जा रही है उन्होंने चोरी की घटना को संदिग्ध बताया।