
छुट्टा जानवरों से किसान परेशान।प्रशासन बना मौन,प्रशासन क्यों नहीं उठा रहा कोई ठोस कदम,गौशालाए होने के बाद भी सड़कों व खेतों में घूम रहे छुट्टा जानवर।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन
अयोध्या/भेलसर। रूदौली क्षेत्र अंतर्गत घूम रहे छुट्टा जानवरों से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का उनके मातहत संज्ञान नहीं ले रहे हैं,इन छुट्टा जानवरों से किसान अपनी लहलहाती फसलों को नही बचा पा रहे हैं।कई बार इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन आज भी समस्या का हल नहीं हो सका जबकि रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत गौशालाए भी बनाई गई लेकिन आज भी सड़कों,खेतों में छुट्टा जानवर घूम रहे हैं किसानों की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं,मेहनत करने वाला किसान आज इस मुसीबत से जूझ रहा है।यह छुट्टा जानवर सैकड़ों की संख्या में जिन खेतों में पहुंच जाते हैं मानो किसानों को बर्बाद कर देते हैं।अब सवाल यह उठता है सब कुछ जानकार कर भी प्रशासन क्यों अंजान बन हुआ है।आखिर कब किसानों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा।या यूंही ही किसानों की फसलों पर छुट्टा जानवरों का कहर जारी रहेगा।क्या किसान अपनी फसलों को यूंही बर्बाद होते देखता रहेगा।
























